Bhadra Tithi 2020
भद्रा तिथी (Bhadra Tithi) 2020
भद्रा-तिथी 2020– भद्रा का दूसरा नाम विष्टि करण है। कृष्णपक्ष की तृतीया, दशमी और शुक्ल पक्ष की चर्तुथी, एकादशी के उत्तरार्ध में एवं कृष्णपक्ष की सप्तमी-चतुर्दशी, शुक्लपक्ष की अष्टमी-पूर्णमासी के पूर्वार्ध में भद्रा रहती है। तिथि के पूर्वार्ध की दिन की भद्रा कहलाती है।

तिथि के उत्तरार्ध की भद्रा को रात की भद्रा कहते हैं। यदि दिन की भद्रा रात के समय और रात्रि की भद्रा दिन के समय आ जाए तो भद्रा को शुभ मानते हैं। यदि भद्रा के समय कोई अति आवश्यक कार्य करना हो तो भद्रा की प्रारंभ की 5 घटी जो भद्रा का मुख होती है, अवश्य त्याग देना चाहिए। भद्रा 5 घटी मुख में, 2 घटी कंठ में, 11 घटी ह्रदय में और 4 घटी पुछं में स्थित रहती है।
पंचक इतना महत्वपूर्ण क्यों है ? Click to know
भद्रा-तिथी 2020
भद्रा के प्रमुख दोष ( Major defects of Bhadra ) :
1. जब भद्रा मुख में रहती है तो कार्य का नाश होता है।
2. जब भद्रा कंठ में रहती है तो धन का नाश होता है।
3. जब भद्रा हृदय में रहती है तो प्राण का नाश होता है।
4. जब भद्रा पुच्छ में होती है, तो विजय की प्राप्ति एवं कार्य सिद्ध होते हैं।
भद्रा के 12 नाम, दूर करें बुरे प्रभाव (12 names of Bhadra, remove bad effects :
जो व्यक्ति प्रात:काल भद्रा के 12 नामों का स्मरण करता है, उसके किसी भी कार्य में कभी कोई विघ्न नहीं आता है, उसके सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते है। भद्रा के 12 नामों का जप इस प्रकार है :
कालभैरवाष्टकं का पाठ करे
भद्रा-तिथी 2020
अगस्त में भद्रा (Bhadra dates in August, 2020):
तारीख 2 को भद्रा रात 20.33 से तारीख 3 को भद्रा 8:29 तक
तारीख 6 को भद्रा दिन 10:02 से रात 22:38 तक
तारीख 9 को भद्रा भौर 04:14 से तारीख 10 को भद्रा दिन 17:15 तक
तारीख 13 को भद्रा रात 21:57 से तारीख 14 को भद्रा दिन 10:27
तारीख 17 को भद्रा दिन 10:27 से रात 21:57 तक
तारीख 22 को भद्रा दिन 12:47 से रात 23:34 तक
तारीख 25 को भद्रा दिन 16:21 से दुसरे दिन भौर 03:16 तक
तारीख 28 को भद्रा रात 22:00 से तारीख 29 को भद्रा सुबह 09:31 तक
सितंबर में भद्रा (Bhadra dates in September, 2020):
तारीख 1 को भद्रा दिन 8:46 से रात 21:10 तक
तारीख 4 को भद्रा रात 01:23 से तारीख 5 को भद्रा दिन 14:21 तक
तारीख 8 को भद्रा रात 24:00 से तारीख 9 को भद्रा सुबह 9:00 बजे तक
तारीख 12 को भद्रा दिन 11:23 से रात 23:24 तक
तारीख 15 को भद्रा रात 20:39 से तारीख 16 को सुबह 07:49 तक
तारीख 20 को भद्रा रात 20:41 से तारीख 21 को भद्रा सुबह 7:29 तक
तारीख 23 को भद्रा रात 1:07 से तारीख 24 को दिन 12:21 तक
तारीख 27 को भद्रा प्रातः 9:45 से रात 21:49 तक
तारीख 30 को भद्रा रात 23:45 से तारीख 1 अक्टूबर 12:36 तक
अक्टूबर में भद्रा (Bhadra dates in October, 2020):
तारीख 04 को भद्रा सायंकाल 18:30 से तारीख 5 अक्टूबर सुबह 07:32 तक
तारीख 08 को भद्रा दिन 12:00 से तारीख 9 अक्टूबर को 00:19 तक
तारीख 11 को भद्रा रात 23:51 से तारीख 12 को भद्रा दिन 11;24 तक
तारीख 15 को भद्रा प्रातः 06:25 से सायंकाल 17:19 तक
तारीख 19 को भद्रा सुबह 5:43 से 20 अक्टूबर सायंकाल 16:40 तक
तारीख 23 को भद्रा दिन 12:09 से रात 23:48 तक
तारीख 26 को भद्रा रात 23:59 से तारीख 27 को दिन 12:25 तक
तारीख 30 को भद्रा सायंकाल 17:25 से तारीख 31 अक्टूबर को 06:28 तक
नवम्बर में भद्रा (Bhadra dates in November, 2020):
तारीख 03 को भद्रा दिन 12:17 से तारीख 04 नवम्बर रात 01:03 तक
तारीख 06 को भद्रा रात 02:53 से तारीख 7 को दिन 14:42 तक
तारीख 10 को भद्रा दिन 11:30 से रात 22:40 तक
तारीख 13 को भद्रा दिन 16:11 से तारीख 14 नवम्बर को 03:00 तक
तारीख 18 को भद्रा दिन 16:31 से तारीख 19 नवम्बर को 03:46 तक
तारीख 21 को भद्रा रात 01:51 से तारीख 22 नवम्बर को 14:03 तक
तारीख 25 को भद्रा दिन 17:22 से तारीख 26 नवम्बर को 06:14 तक
तारीख 29 को भद्रा दिन 12:33 से तारीख 30 नवम्बर को 01:29 तक
दिसम्बर में भद्रा (Bhadra dates in December, 2020):
तारीख 2 को भद्रा 05:24 से तारीख 3 दिसम्बर को 17:42 तक
तारीख 6 को भद्रा 16:31 से तारीख 7 दिसम्बर को 03:52 तक
तारीख 9 को भद्रा 22:32 से तारीख 10 दिसम्बर को 09:27 तक
तारीख 12 को भद्रा रात 02:26 से तारीख 13 दिसम्बर को 13:21 तक
तारीख 17 को भद्रा सुबह 05:35 से तारीख 18 दिसम्बर को 17:17 तक
तारीख 21 को भद्रा सायंकाल 18:33 से तारीख 22 दिसम्बर को 07:15 तक
तारीख 25 को भद्रा दिन 12:52 से तारीख 26 दिसम्बर को 01:57 तक
तारीख 29 को भद्रा सुबह 07:28 से तारीख रात को 20:00 तक
जानिए भद्रा अशुभ क्यों है – Click to know