2 - 2Shares
Tab Dega Saath Tera Wo Sanwra
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा यह एक भक्ति भजन है जो की गिन्नी कौर द्वारा बाबा के लिए प्रस्तुत है, इस गाने को गिन्नी ने बड़े भक्ति के साथ बड़े निराले अंदाज़ में गाया है |
हिन्दू धर्म के अनुसार, श्री कृष्ण ने खाटू श्याम जी को जिनका बचपन का नाम बर्बरिक था जो कि अति बलशाली गदाधारी भीम के पुत्र, घटोत्कच और दैत्य मूर की पुत्री मोरवी के पुत्र थे | बाल्यकाल से ही वे अपने पिता की तरह अति बलशाली थे | उन्हें उनके बलिदान से खुश होकर यह वरदान दिया था कि वे कलयुग में श्री श्याम नाम से पूजें जाएँगे। तुम्हारे भक्तों का केवल तुम्हारे नाम का सच्चे दिल से उच्चारण मात्र से ही उद्धार होगा। यदि वे तुम्हारी सच्चे मन और प्रेम-भाव से पूजा करेंगे तो उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी और सभी कार्य सफ़ल होंगे।
राजस्थान के सीकर जिला में स्थित यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है, लोग दूर-दूर से इस मंदिर की ओर खींचे चले आ रहे हैं, लोगों का आस्था खाटू नरेश की और बढ़ता ही चला जा रहा है इनके भक्तों का यह कहना हैं कि बाबा से जो मांगो वह मिलता है | बाबा किसी को निराश नहीं करते | यहां हर मन्नते पूरी होती है, इसी वजह से यहां लोगों का हुजूम भी बढ़ता ही जा रहा है |
खाटू नरेश की मान्यता पिछले 10 सालों में कई गुना बढ़ी है और कोई भी उनके भजन कीर्तन में सम्मिलित होता है तो वह बड़ा श्रद्धा और विश्वास के साथ उनके भजन में अपना योगदान देता है | कई-कई बड़े-बड़े सिंगर इस खाटू जी के भजन में हिस्सा लेने लगे हैं और उनकी लोकप्रियता की कोई सीमा नहीं है |
काफी अच्छा भक्ति संगीत हमें सुनने को मिलता है और हमारा मन और दिमाग ईश्वर की ओर चला जाता है और खाली समय में जब कोई काम नहीं होता तो खाटू नरेश का भजन सुनकर इतना आनंद प्राप्ति होता है कि भक्तों के लिए इसका जिक्र करना मुश्किल है | कई-कई लोग तो हर साल बाबा के दर्शन करने के बाबा के इस मंदिर में पहुंचते हैं |
बकायदा निशान उठाते हैं और मंदिर तक पैदल चलते हुए जाते हैं | उनका भरोसा बाबा कभी नहीं तोड़ते इसलिए वे सब आज काफी लोक प्रिय, और सबसे बड़ी बात जो भी नया भक्त बाबा के दरबार में एक बार हाजिरा लगता है वह कभी बाबा से अलग नहीं होता | आप सब खाटू नरेश का यह भजन सुने और आनंद ले, पूजा पाठ करते समय या कीर्तन में इस भजन को सम्मलित करें:

Tab Dega Saath Tera Wo Sanwra
हो तूफानों की रात चाहे धूप या बरसात
वो ना छोड़ेगा साथ बाबा कस के पकड़े हाथ
जब कोई बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
Tab Dega Saath Tera Wo Sanwra
झूठी दुनिया की रस्में जब कुछ भी ना हो बस में
कह देना इसे मन की निभाएगा सारी कसमें
जब कोई बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
जिसने भी किया यकीन भरोसा टूटने दिया नहीं
नहीं ऐसी सरकार कहीं गिन्नी श्याम सा यार नहीं
जब कोई बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा